आगरा के जूता कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की रेड के बाद बड़ी सफलता मिली। अधिकारियों द्वारा लगभग 36 घंटे से बरामद रूपयों की गिनती की जा रही है। कार्रवाई में सबसे ज्यादा रकम हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डैंग के यहां से बरामद हुई है। इनकम टैक्स की टीम शनिवार से रविवार रात तक नोटों का गिनने में जुटी रही। जहां अभी 100 करोड़ से भी ज्यादा की गिनती की गई है।
जूता व्यापारियों के यहा इनता बड़ा कैश भंडारण मिला कि उससे गिनने के लिए लाई गईं मशीनें भी थक कर गर्म हो गईं। जिसके कारण कुछ देर तक गिनती बंद करनी पड़ी। इतना ही नहीं नोट गिनने के लिए एसबीआई के कर्मचारियों का शिफ्ट में बुलाना पड़ा। रामनाथ डैंग के यहां इतनी रकम होगी इसका किसी को अंदाजा नहीं था। आस पास के लोगों ने अश्चर्य जताते हुए कहा कि कभी ऐसा नहीं लगा कि डैंग के पास इतना पैसा होगा।