सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। इंडियन मैडिकल असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद की अध्यक्षता में आज हुई शहर के चिक्तिसको की मीटिंग में आगामी सहारनपुर में होने वाले 40 वे वार्षिक मैडिकल सेमिनार की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ विकास अग्रवाल और मिडिया प्रभारी डॉ रविकान्त निरंकारी ने जानकारी देते हुए बताया की 12 मई दिन रविवार को सिटी कन्वेंशन सेंटर में सहारनपुर शहर और आसपास के लगभग 500 चिकित्सको का मेडिकल सेमिनार ‘मेडिकोन 2024’ सहारनपुर में होने जा रहा है जो हर्ष का विषय है।इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स शहर के चिक्तिसको को नवीनतम जानकारी देंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे जिससे मरीजो को और बेहतर इलाज सहारनपुर में मिल सकेगा। वही आईएमए सचिव डॉ सौम्य जैन ने बताया की सेमिनार के वैज्ञानिक सचिव डॉ रजनीश दहूजा रहेंगे।
कार्यक्रम में सरकारी और निजी क्षेत्र के सभी चिकित्सक सम्मिलित होंगे जिनमे जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल कालिज के प्रिंसिपल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, और उनके साथ ही शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे और इस अवसर पर स्मारिका मेडिकोन 2024 का विमोचन भी किया जाएगा। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से ह्रदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ के के सेठी, महंत इंद्रेश अस्पताल के प्रिंसिपल और बाल रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ उत्कर्ष शर्मा,मैक्स अस्पताल देहरादून से ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीश सदाना, छाती रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ प्रमोज जिंदल और स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति रैना अपना व्यख्यान देंगे। इसके अतिरिक्त जम्मू से डॉ के के पंडिता,मेरठ से डॉ अमिताभ गौतम और मुम्बई से डॉ उत्कर्ष नौसरान अपना व्यख्यान प्रस्तुत करेंगे।
डॉ प्रवीण शर्मा,डॉ नरेश नौसरान ,डॉ हिमांशु मेहता,डॉ अनुपम मालिक,डॉ मनदीप सिंह,डॉ श्वेता अग्रवाल,डॉ महेश चन्द्रा, डॉ मोहन पांडे,डॉ अरुण अनेजा,डॉ सी एम कमाल,डॉ रिक्की चौधरी आदि चिक्तिसक मीटिंग में शामिल हुए और कार्यक्रम को लेकर अनेको सुझाव दिए।