बीते दिनों आए चक्रवात मिचौंग ने आंध्र प्रदेश में भारी तबाही मचाई और भारी मात्रा में नुकसान हुआ। वहीं अब चक्रवात मिचौंग से राज्‍य में हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से 3,711 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है।

आंध्र प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) के प्रबंध निदेशक बीआर अंबेडकर सेंट्रल टीम को जो रिपोर्ट सौंपी है उस अंतरिम रिपोर्ट में जानकारी दी है कि सड़क और भवन में 2,641 करोड़ रुपये और कृषि विभागों को 703 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। .

बता दें केंद्रीय टीम ने बुधवार को चक्रवात के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए क्षेत्र-स्तरीय निरीक्षण के लिए एपीएसडीएमए के विशेष मुख्य सचिव जी साई प्रसाद, प्रबंध निदेशक अंबेडकर, आयुक्त (कृषि) सीएच हरिकिरण और श्रीधर (बागवानी) से मुलाकात की। उन्‍हें ये जानकारी दी कि इस चक्रवात में आंध्र प्रदेश के 19 जिलों में अभूतपूर्व क्षति पहुंचाई है, साईं प्रसाद ने केंद्रीय टीम से राज्य को सहायता देने में उदार होने का आग्रह किया।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र रत्नू के नेतृत्व में पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम ने बताया चक्रवात से प्रतिकूल रूप से प्रभावित चार जिलों का दो दिवसीय दौरा करेंगे। उन्‍होंने आश्वसन दिया कि राज्य को अधिकतम संभव सहायता की जाएगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights