श्रीरामजन्म भूमि में निर्माणाधीन दिव्य मंदिर जिस प्रकार से तकनीक और सुंदरता की दृष्टि से खास होगा। उसी तरह से विराजमान रामलला के परिधान (वस्त्र) भी खास होंगे। रामलला को असम के खास उत्पाद मूंगा रेशम और इसके साथ सोने की जरी का संयोजन कर बनाए जाने परिधानों (वस्त्रों) को धारण कराया जाएगा। इसके लिए श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ ट्रस्टीज ने इसके लिए हेरिटेज हैंडविविंग रिवाईवल चेरिटेबल ट्रस्ट से अनुबंध करने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट की ओर से पहले तीर्थ क्षेत्र को प्रस्ताव भेजा गया था।