असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो क्षेत्र के 3 किलो स्थित कोयला खदान से एक शव बरामद किया गया, जहां 6 जनवरी को 9 लोग फंसे हुए थे। बचाव अभियान अभी भी जारी है।
मजदूरों के रेस्क्यू के लिए असम राइफ़ल्स, एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की संयुक्त टीम बचाव अभियान में लगी है. बचावकर्मी लगातार मज़दूरों को खोजने में लगे हैं।
बता दें कि उमरांगसो में स्थित असम कोयला खदान में ये हादसा 6 जनवरी को हुआ था, जब मजदूर खदान में कोयला निकाल रहे थे। कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने के कारण सोमवार से ही नौ मजदूर अंदर फंस गए थे।
पिछले तीन दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। रेस्क्यू के दौरान आज एक मजदूर का शव बरामद किया गया है।
मुख्यमंत्री ने फंसे हुए मजदूरों के नाम बताए, जिनमें- गंगा बहादुर श्रेथ, हुसैन अली, जाकिर हुसैन, सरपा बर्मन, मुस्तफा शेख, खुशी मोहन राय, संजीत सरकार, लिजान मगर और सरत गोयारी शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रैट माइनर्स की खदान है। इसमें 100 फीट तक पानी भर गया है, जिसे दो मोटर की मदद से निकाला जा रहा है। पुलिस ने खदान के मालिक पुनीश नुनिसा को गिरफ्तार कर लिया है।