मुज़फ्फरनगर। द.एस. डी. पब्लिक स्कूल में ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को समझाने एवं हरित भविष्य हेतु सार्थक कदम उठाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने विचार, कविता , विचारोत्तेजक भाषण और भावपूर्ण एकल अभिनय के माध्यम से जैव विविधता, प्रदूषण की रोकथाम, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के महत्व आदि के विषय में जागरूकता लाने का प्रयास किया। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक रचनात्मक गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित की गई जैसे- पृथ्वी संरक्षण पर पोस्टर बनाना, बायोडिग्रेडेबल उत्पादों से मॉडल तैयार करना, पेपर बैग बनाना आदि।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य नीलम माहना ने इस वर्ष ‘पृथ्वी दिवस’ की थीम ‘प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक’ के विषय में बच्चों को समझाते हुए कहा कि उन्हें लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली हानियों के विषय में बताना है और उनके प्रयोग में कमी लाकर, उसके स्थान पर बेहतर विकल्पों को खोजने के लिए प्रेरित करना है।उन्होंने समझाया कि हम अपनी जीवन शैली में बदलाव लाकर ही पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दे सकते हैं। यह हम सब की साझा जिम्मेदारी है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित पृथ्वी बनाए।