टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक स्टोरी लगाई है जो कि इंटरनेट की दुनिया में आग की तरह फैल रही है।
इसमें उर्फी जावेद ने लिखा, ‘उन्होंने मेरी टीम को अप्रोच किया और मुझे इनवाइट किया जिसे मैंने एक्सेप्ट कर लिया। इसके लिए मैंने अपनी ड्रेस सलेक्ट की और अपने सारे प्लान भी कैंसल कर दिए।’
उर्फी ने आगे बताया कि , मैंने इस इवेंट में जाने के लिए अपने प्लान कैंसिल किए। अपने लिए नए कपड़े अरेंज किए। आखिरी समय पर इन लोगों ने मेरा नाम ही गेस्ट लिस्ट से हटा दिया। इन लोगों ने अबीज कारणों के चलते मेरा नाम हटाया है। उन्होंने मेरी टीम से कहा कि अब मैं इनवाइटेड नहीं हूं। जब हमने वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में नहीं हूं (कितना अजीब कारण है) भाई मैं मर नहीं रही कहीं जाने के लिए, लेकिन आखिरी समय पर इनवाइट करके किसी से न आने के लिए कहना थोड़ी हिम्मत जुटाओ या मुझसे उधार ले लो।’
र्फी जावेद ने ट्वीटर पर माधुरी दीक्षित पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत की तारीफ कर डाली है। उर्फी जावेद ने लिखा, मुझे अब समझ आ रहा है कि कंगना रनौत इस तरह से क्यों व्यवहार करती है। लोग मिलकर आपके खिलाफ साजिश रचते हैं। इन लोगों को सबक सिखाना तो बनता ही है। गो हार्ड बेबी….।