उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके से मकान भरभरा कर गिर पड़ा। जिससे मकान में कई लोग दब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना में तीन लोग घायल हो गए। एसपी ने बताया कि मकान में पटाखा बनाया जाता था। इस संबंध में जांच की जा रही है। घटना बारासगवर थाना क्षेत्र के गांव करनई पुर का है।
थाना क्षेत्र के करनई पुर गांव में आज दोपहर अचानक मकान में जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान गिर गया। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। मौके पर धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कर चलाया। फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
मलबे में दबे लोगों में से सुनील कुमार पुत्र नन्हेंलाल निवासी भवानी खेड़ा बारासगवर, मैहतू पुत्र राजकुमार निवासी टेढ़ा थाना बारासगवर, बीना पत्नी सुनील कुमार निवासी भवानी खेड़ा थाना बारासगवर को सीएचसी बीघापुर लाया गया। जहां तीनों को गंभीर चोटे आई हैं। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
टना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि घर में आग लगने की घटना हुई थी। जिसके बाद विस्फोट हो गया। घायलों में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोई जनहानि नहीं है। जानकारी मिली है कि घर में पटाखे बनाए जाते थे। इसकी भी जांच की जा रही है।