उत्तर प्रदेश में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक, जाने-माने अधिवक्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सचिव जफरयाब जिलानी का बुधवार को लखनऊ में 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 2021 में ब्रेन स्ट्रोक के बाद वे दो साल से बीमार थे। उन्होंने लखनऊ के निशातगंज अस्पताल में अंतिम सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, फरवरी 1986 में फैजाबाद के जिला न्यायाधीश द्वारा मस्जिद पर ताले खोलने के आदेश के बाद, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का गठन धर्मस्थल के समर्थन के लिए हुआ था। जिलानी इस कमेटी के संयोजक बने थे। तब से जिलानी का जीवन पूरी तरह से बाबरी मस्जिद के लिए समर्पित रहा है। बताया गया है कि जिलानी उत्तर प्रदेश के एडवोकेट जनरल भी रहे थे।
6 दिसंबर, 1992 को दक्षिणपंथियों की भीड़ ने धार्मिक स्थल को ध्वस्त कर दिया गया था। इसके बाद जिलानी की अहम भूमिका सामने आई। 2019 में, जब भूमि विवाद का मामला आखिरकार सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुलझा लिया गया था, तो जिलानी ने कहा था कि उन्हें मामले को इतना समय समर्पित करने का कोई पछतावा नहीं है।