अमेरिकी राजदूत (American Ambassador) एरिक माइकल गार्सेटी (Eric Michael Garcetti) की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। शुक्रवार यानी 16 फरवरी को अमेरिकी राजदूत ( (American Ambassador) ) एरिक माइकल गार्सेटी भारी सुरक्षा में फतेहपुर सीकरी के स्मारक देखने आए थे। उन्हें घुमाने के लिए गाइड दिया गया, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है। वीआईपी गेट पर प्रवेश करने वाले अमेरिकी राजदूत (American Ambassador) के साथ लपका किसके आदेश पर लगाया गया। इस पर सभी विभाग ने चुप्पी साध ली है।
अमेरिकी राजदूत (American Ambassador) के साथ लपके के फोटो वायरल हुए। एप्रूव्ड गाइडों ने इस पर आपत्ति की। भारत सरकार (Indian Government) के पर्यटन मंत्रालय (
Ministry of Tourism) में पंजीकृत गाइडों ने प्रशासन से पूछा कि यूपी टूरिज्म (UP Tourism) और भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से पंजीकृत नहीं होने वाले कथित गाइड को कैसे वीआईपी के साथ लगाया गया।
Ministry of Tourism) में पंजीकृत गाइडों ने प्रशासन से पूछा कि यूपी टूरिज्म (UP Tourism) और भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से पंजीकृत नहीं होने वाले कथित गाइड को कैसे वीआईपी के साथ लगाया गया।
अमेरिकी राजदूत के सुरक्षा पर सवाल उठा तो प्रशासनिक अधिकारियों ने फोन बंद कर लिए। एएसआई के संरक्षण सहायक दिलीप सिंह ने कि प्रोटोकॉल में प्रशासन की आरे से गाइड की व्यवस्था की जाती है। एएसआई का कोइ हस्तक्षेप नहीं होता। अमेरिकी राजदूत (American Ambassador) भ्रमण के लिए किसी सहायक या गाइड की मांग भी नहीं की गई थी।