अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र में निकाह पढ़ाने पहुंचे काजी ने शादी समारोह में डीजे बजता देख कड़ी नाराजगी जताई और निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया कि इस तरह का फैशन इस्लामिक रीति रिवाज के खिलाफ है। दरअसल, जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हारी मऊ गांव के मोहम्मद शरीफ की लड़की की शादी गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत होनी थी। दूल्हे के साथ बारात दरवाजे पर आ गई। बारात में आया डीजे बाजा निकाह में रोड़ा बन गया। जब इसकी जानकारी निकाह पढ़ने वाले काजी साहब को हुई काजी साहब भड़क गए।
उन्होंने निकाह पढ़ने से इंकार कर दिया। यह फरमान सुनते ही बारातियों में सन्नाटा छा गया। काफी प्रयास के बाद भी जब मौलाना साहब निकाह पढ़ने के लिए तैयार नहीं हुए तो दूल्हा बिना निकाह के ही दुल्हन को घर लेकर चला गया। लड़की के पिता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि हाफिज मौलाना ने कहा कि डीजे बाजा आएगा तो वह निकाह नहीं पढ़ेंगे। तब उन्होने किसी और को बोल कर निकाह पढ़ा लिया।
मौलाना अब्दुल बासिद ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा है कि 15 दिन पहले ही उनके पास लड़के वाले और लड़की वाले पहुंचे थे। बासिद ने कहा कि उन्होंने पहले ही चेताया था कि अगर शादी में डीजे आया और बूफे सिस्टम से खाना हुआ तो वह शामिल नहीं होंगे। लेकिन, फिर भी लड़के वाले डीजे लेकर पहुंचे और शरीयत का मजाक बनाया इसलिए हम लोगों ने निकाह नहीं पढ़ा और वहां से चले आए।