नई दिल्ली। जूट की रस्सी की चारपाई (खाट) भारतीय शहरों के घरों से करीब-करीब गायब होकर गांवों, ढाबों या रेस्टोरेंट तक सिमट गई हैं। अमरीका में ऐसी चारपाई भारी-भरकम कीमत में बिक रही हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट इट्सी पर देसी चारपाई की कीमत एक लाख रुपए या इससे भी ऊपर बताई जा रही है। सूत से बुनी चारपाई की कीमत करीब 1.12 लाख रुपए, जबकि कलरफुल बुनाई वाले चारपाई सेट की कीमत 1.44 लाख रुपए से ज्यादा है।रिपोर्ट के मुताबिक अमरीका में ऐसी चारपाई की भारी मांग है। इसका अंदाजा इस वेबसाइट को देखकर लगाया जा सकता है। वेबसाइट पर साधारण चारपाई सिर्फ चार बची हैं और एक बास्केट में है। कंपनी ने इनके आगे ‘कम स्टॉकÓ लिख रखा है। वाइब्रेंट कलर वाली चारपाई भी सिर्फ तीन बची हैं और एक बास्केट में है। इस वेबसाइट पर कई तरह की खाट और विभिन्न चीजें बेची जाती हैं। इसमें देसी खाट को ‘इंडियन ट्रेडिशनल बेड : वेरी ब्यूटीफुल डेकोरÓ के तौर पर पेश किया गया है। वेबसाइट अब तक कई खाट बेच चुकी है।
वेबसाइट के ब्योरे के मुताबिक इन खाटों के निर्माण में जूट की रस्सी और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। ये हैंडमेड हैं। इन्हें भारत के लघु उद्योग से लिया गया है। एक खाट की चौड़ाई 36 इंच और लंबाई 72 इंच बताई गई। इसकी कीमत 1,12,213 रुपए है।
वेबसाइट पर ऐसी कई खाट लिस्टेड हैं, जिनकी कीमत 40 हजार से लेकर एक लाख रुपए से ऊपर है। अमरीका में युवा पीढ़ी में रस्सी की चारपाई ज्यादा लोकप्रिय हो रही हैं। वहां कई मकानों के फर्नीचर में इसे शामिल किया जा रहा है।