प्रसून भट्टाचार्य भेलूपुर की गायत्री नगर कालोनी में अपनी पत्नी और बच्चे सौरभ के साथ रहते थे। शुक्रवार की सुबह वो अपने बच्चे सौरभ को सेंट जॉन्स बीएलडब्ल्यू छोड़ने स्कूटी से जा रहे थे। प्रसून ने बताया कि भिखारीपुर तिराहे पर बालू लदे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी जिससे सौरभ उछलकर सड़क पर गिरा और टट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। उसे नजदीकी चिकित्सालय ले गए जहां से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस खबर के बाद सौरभ की मां प्रियंका बेसुध थी और उस घड़ी को कोस रही थी जब सौरभ स्कूल के लिए निकला था।
अक्सर इस यमदूत रुपी कृषि कार्य के लिए निकाले गए ट्रैक्टर की जद में अक्सर एक्सीडेंट होते हैं और ड्राइवर फरार हो जाते हैं पुलिस ट्रैक्टर सीज कर खानापूर्ति करती हैं। ऐसे में कल हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया ग्रुप्स और मीडिया ग्रुप्स में बहस छिड़ गई कि आखिर इसपर लगाम कब। इसके बाद वाराणसी पुलिस ने इस संबंध में एक नया आदेश जारी किया है, जिसके बाद सुबह 7 बजे से रात के 10 बजे तक इन यमदूतों के शहर में प्रवेश पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।