उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मायावती सरकार में बने स्मारकों में अब शादी और पार्टियां हो सकेंगी। इन स्मारकों में अब सांस्कृतिक, धार्मिक और फिल्म धारावाहिकों की शूटिंग के लिए भी जगह किराए पर मिल सकेगी। यह फैसला स्मारक समिति की आय को बढ़ाने के लिए बोर्ड द्वारा लिया गया है। इसके अलावा अब इन स्मारकों में लोगों की एंट्री फीस भी बढ़ा दी गई है। पहले एंट्री फीस 15 रुपए थी जो अब बढ़ाकर 20 रुपए कर दी गई है। इस कैटेगरी में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 4 और नोएडा में 2 पार्क आते हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बना सबसे बड़े डॉ. अंबेडकरनगर स्मारक और उसके पास ही बना परिवर्तन स्थल 178 एकड़ में बना है। इनके अलावा बौद्ध विहार, रमाबाई स्मारक और कांशीराम ईको गार्डन भी राजधानी में ही हैं। लेकिन इन स्मारकों में आयोजनों को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। लेकिन बोर्ड ने इन स्मारकों में लगी मूर्तियों की देखभाल के लिए 4 करोड़ का बजट मंजूर किया है।

बसपा सरकार में बने कांशीराम स्मारक, कांशीराम ईको ग्रीन गार्डन, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक, गोमती अंबेडकर म्यूजिकल फाउंटेन पार्क, बौद्ध विहार शांति उपवन सहित अन्य सभी स्मारक समिति के पार्कों में प्रवेश शुल्क में बढ़ौतरी कर दी गई है। सभी जगह प्रवेश शुल्क 20 रुपए कर दिया गया है। पहले एंट्री पर 15 रुपए का चार्ज था। इनके अलावा बौद्ध बिहार शांति उपवन में प्रवेश शुल्क 10 से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया है।

आपको बता दें कि अंबेडकर पार्क का निर्माण जयपुर से मंगवाए पत्थरों से हुआ था और यहां पर कुछ फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। अभी तक पार्कों तथा स्मारकों में सुबह शाम टहलने के लिए 200 रुपए का मासिक पास बनता था। लेकिन अब इसके लिए 400 रुपए देने होंगे। जबकि 600 रुपए में बनने वाला छह महीने का  पास अब 1600 रुपए में बनेगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights