बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकीं अर्चना गौतम ने अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन की दोस्ती का मजाक उड़ाया है। दरअसल, बीते दिन अब्दु ने एमसी स्टैन के खिलाफ स्टेटमेंट जारी करते हुए उनपर गंभीर आरोप गए थे। इस स्टेटमेंट के सामने आती ही सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई की जमकर चर्चा होने लगी। जब पपराजी ने अर्चना गौतम से दोनों की लड़ाई पर रिएक्शन देने को कहा तब अभिनेत्री ने कुछ इस तरह रिएक्ट किया।
सामने आ गया मंडली का सच – अर्चना
अर्चना ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अरे भईया जब दूध में निंबू डालोगे तो दही ही बनेगा। मंडली से अच्छी दोस्ती तो हमारी थी। अब तक चल रही है। जब बिग बॉस के घर के अंदर प्रियंका और मेरा झगड़ा होता था तक ये लोग कहते थे कि ओह माय गॉड ये लड़ रही हैं। अरे भाई हम अच्छे दोस्त हैं इसलिए लड़ रहे हैं। अब देखो सच सामने आ गया न।”
मंडली ने उठाया अब्दु का फायदा – अर्चना
अर्चना गौतम ने आगे कहा, “मंडली ने अब्दु की फैन फॉलोइंग का फायदा उठाया है। अब्दु, बिग बॉस के घर में आने से पहले ही पॉपुलर था। हर कोई जानता था कि अब्दु की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हर एक ने उसका इस्तेमाल किया। मुझे उम्मीद है कि अब अब्दु को इस बात का एहसास हो गया होगा।”
शिव ने कही ये बात
जब शिव ठाकरे से अब्दु और एमसी स्टैन के बीच चल रही लड़ाई पर सवाल पूछे गए तब उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक नोक-झोंक है। दोस्तों के बीच छोटे-छोटे मतभेद होते रहते हैं। इससे रिश्ता और मजबूत होता है। मेरा विश्वास कीजिए दो दिनों में ये दोनों एक दूसरे को आई लव यू बोलेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है, तो मैं खुद उनके मतभेद सुलझा दूंगा। कोई लड़ाई नहीं है। वे बस एक दूसरे से नाराज हैं।”