सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद इसी मामले में आरोपी अरबाज खान के पिता को भी बेटे के एनकाउंटर का डर सता रहा हैं। उन्होंने अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को गलत बताया इसकी न्यायिक जांच की मांग की है।
सुल्तानपुर कांड में अरबाज खान का नाम भी शामिल है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वह फरार चल रहा है। इस पर भी एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित है। अरबाज अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के आशापुर रूरू गांव का रहने वाला है।
इन कांड में आरोपी मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इसके बाद से ही आरोपी अरबाज खान का परिवार सदमे में है। काफी डरा हुआ है। अरबाज के पिता शान मोहम्मद ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि एनकाउंटर के बजाय कानूनी कार्यवाही की जाए।
अरबाज खान के पिता शान मोहम्मद ने अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को गलत बताया है। उन्होंने इस एनकाउंटर की जांच की मांग की है।
अनुज का शव सोमवार रात उसके पैतृक गांव अमेठी जिले के जनापुर लाया गया. फिर मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. पिता धर्मराज सिंह ने अनुज के शव को मुखाग्नि दी. उन्होंने भी बेटे अनुज के एनकाउंटर को गलत बताया है। सुल्तानपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ठठेरी बाजार में 28 अगस्त को सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती हुई थी।