कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस की पूछताछ में सौलत ने माना था कि यह पूरा मामला अशरफ के साले सद्दाम की जानकारी में है। अब पुलिस सद्दाम के करीबी रहे लोगों के जरिए इस संपत्ति के रिकॉर्ड की तलाश में है। करेली का एक युवक कई बार दुबई जा चुका है। उसने दुबई में इंपोर्ट एक्सपोर्ट का व्यवसाय शुरू किया था। वह सद्दाम को भी जानता है। पुलिस ने गोपनीय स्तर पर उस युवक के घरवालों से संपर्क साधा है। पुलिस उससे अतीक की संपत्ति का डिटेल हासिल करना चाहती है। इसमें सद्दाम की भूमिका से जुड़े दस्तावेज भी जुटाने को कह रही है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस की एक टीम ने दुबई में रह रहे उस युवक के भाई से मुलाकात कर पूरा मामला समझाया है। उसके मार्फत पुलिस ने दुबई में रह रहे युवक से बातचीत की है। उसे करना क्या है यह बताया गया है। यहां तक की उसे यह भी लालच दिया गया है कि दुबई से लौटने के बाद उसे स्पेशल पुलिस अफसर की श्रेणी में रखा जा सकता है।