अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या की जांच में अब तेजी आ गई है। न्यायिक आयोग की टीम ने शुक्रवार को हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर जांच कर उसे दस्तावेजी रूप दिया। पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद अतीक-अशरफ को धूमनगंज थाने में रखा गया था। ऐसे में न्यायिक आयोग की टीम धूमनगंज थाने भी पहुंची। न्यायिक आयोग में शामिल इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस दिलीप बाबा साहेब भोसले और झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने थाने की हवालात देखी जहां अतीक-अशरफ को रखा गया था।