सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। अग्रवाल सखी परिवार द्वारा वीरवार को अग्रवाल धर्मशाला में होली के रंग श्री कृष्ण राधा जी के सगं भजनों के साथ होली उत्सव मनाया गया । आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे के ऊपर फूलों की वर्षा कर होली खेली तथा आपसी सौहार्द बनाये रखन का आहवान किया। होली पर आये सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भगवान श्री
कृष्ण व राधा जी के भजनों का आनंद लिया। जिसमें संरक्षिका ममता बंसल
ने कहा कि होली सनातन परम्परा का त्यौहार है। यह आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है। इसलिए हमें उसी भावना से इसे मनाना चाहिये।
वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापिका अध्यक्षा विधि गुप्ता
सचिवा दिव्या अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष अल्पना गुप्ता मौजूद रही श्रीकृष्ण ओर राधा के रुप में अंशु मित्तल ओर शालू अग्रवाल ने फूलों की होली खेली,गोपी बनकर मनीषा गोयल ने नृत्य किया ।