उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाली वोटिंग को लेकर एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। 20 अप्रैल को मथुरा के वृंदावन में हुई जनसभा में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे।
इस दौरान सांसद जयंत चौधरी ने बताया कि वह बचपन से ही हेमा मालिनी के फैन रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने 15 साल पुराना एक किस्सा भी सुनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “… मैं भी बचपन से हेमा मालिनी जी का फैन था फिर हेमा जी 2009 में मेरे चुनाव प्रचार में आईं, मुझे नहीं पता था कि हम फिर आमने-सामने चुनाव लड़ेंगे। 15 साल हो गए तो अगर मेरी और हेमा जी की कोई फिल्म बनती तो उसका टाइटल होता ’15 साल बाद’ क्योंकि आज फिर से 15 साल बाद मैं इनके लिए प्रचार करने आया हूं…”
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “… मैं भी बचपन से हेमा मालिनी जी का फैन था फिर हेमा जी 2009 में मेरे चुनाव प्रचार में आईं, मुझे नहीं पता था कि हम फिर आमने-सामने चुनाव लड़ेंगे। 15 साल हो गए तो अगर मेरी और हेमा जी की कोई फिल्म बनती तो उसका टाइटल होता ’15… pic.twitter.com/VEmfuYt9PR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024
जयंत चौधरी ने कहा, “…मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हेमा मालिनी मथुरा से तीसरी बार सांसद चुनी जाएंगी।” उन्होंने कहा, ”मैं आपसे वादा करता हूं कि इस क्षेत्र की जवाबदेही हमारी होगी। मैं आपसे ये भी वादा करता हूं कि भविष्य में हेमा मालिनी के सामने चुनाव नहीं लडूंगा।”
विपक्ष पर वार करते हुए जयंत चौधरी ने कहा, ” अंदर ही अंदर उन्हें (INDIA गठबंधन) भी पता है कि वे हार रहे हैं। जनता के बीच वे झूठे दावे पेश कर रहे हैं लेकिन वाकई में उनके यहां अंतर्विरोध बहुत ज्यादा है, कोई एकमत नहीं है, देश को लेकर कोई एजेंडा नहीं है। नकारात्मक बातें और भय का माहौल बनाकर वे वोट बटोरना चाह रहे हैं।”
इंडिया गठबंधन पर जयंत चौधरी ने कहा, “वहां स्पष्ट रूप से मतभेद होंगे, अब जब वे अपनी हार देख रहे हैं। एक कहावत है, “दीवार पर लिखा होता है।” वे भी अपने भीतर जानते हैं कि वे हार गए हैं। वे झूठे दावे कर रहे हैं…”