उत्तर प्रदेश में वोटिंग पूरी हो चुकी है। इस दौरान कुल 395 वोट पड़े। महाराजी देवी वोट देने नहीं आईं। वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर क्रॉस वोटिंग की। समाजवादी पार्टी के दो विधायकों ने जानबूझकर अपना वोट गलत तरीके से दिया, जिसे अमान्य करार दिया गया।
सुबह से अपने तीनों उम्मीदवारों की जीत के दावे करने वाली सपा अब अगर यह मान रही है कि उसके तीसरे उम्मीदवार की जीत मुश्किल है तो उसके पीछे विधायकों की क्रॉस वोटिंग वजह है। सपा के सात विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ के समर्थन में मतदान किया है। सूत्रों की मानें तो सपा के चीफ व्हिप रहे मनोज पांडेय और राकेश पांडेय के साथ ही राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया है।
वहीं, अब अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। क्रॉस वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने कहा है कि जो पार्टी से गया, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कुछ नेता सरकार का सामना नहीं कर पाए। सरकार के खिलाफ वोट डालना साहस की बात है। बीजेपी जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाएगी।

क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक

  • राकेश पांडेय ( NDA वोट दिया )
  • राकेश प्रताप सिंह ( NDA वोट दिया )
  • अभय सिंह ( NDA वोट दिया )
  • विनोद चतुर्वेदी ( NDA वोट दिया )
  • मनोज पांडेय ( NDA वोट दिया )
  • पूजा पाल ( NDA को वोट दिया )
  • आशुतोष मौर्य ( NDA को वोट दिया)

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights