सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक बार फिर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक दिसंबर को यूपी विधानसभा में सत्र के दौरान अखिलेश यादव गोमती रिवर फ्रंट से जुड़े सवालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिलिसिलेवार तरीके से जवाब दिया था। उन्होंने यह भी बताया था कि अखिलेश ने कैसे-कैसे लूटा था। अगर किसी के खिलाफ 330 और 504 भी हो जा रहा है तो उसे पुलिस पकड़ ले जाती है, ऐसे में अखिलेश कैसे बच जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ये दिन में बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं और रात में गुलदस्ता लेकर मोदी और योगी के पास शरणम गच्छामि करते हैं।  कहते हैं कि जान बचाए रखिए, आप सरकार बनाए रखिए, हम लोगों को दिन में सिर्फ बोलने की छूट दीजिए। राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा में सत्र के दौरान अखिलेश यादव के गोमती रिवर फ्रंट से जुड़े सवालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिलिसिलेवार तरीके से जवाब दिया था। उन्होंने यह भी बताया था कि अखिलेश ने कैसे-कैसे लूटा था।

इससे पहसे राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए को दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग से जोड़ कर बता रहे हैं, जबकि असली पीडिए से भारतीय जनता पार्टी ने 3 राज्यों में बड़ी जीत हासिल की है। तीनों ही राज्यों का सीएम भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा, ब्राह्रण और आदिवासी बनाया है। इतना ही नहीं राजभर ने कांग्रेस पार्टी के यूपी जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि न भारत टूटा था और न ही यूपी टूटा है। कांग्रेस पार्टी केवल जनता से जुड़ने का एक माध्यम बना रही है।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights