उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीनों पार्टियां एक ही थाली के चट्टे- बट्टे हैं।
वहीं संभल में हुई हिंसा के दोषियों पर कार्रवाई को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी दोषी होगा सबपर कार्यवाही होगी। इसी कड़ी में चार्जशीट दाखिल हो गई है। इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गंगाजल वाले बयान पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश को भाजपा का फोबिया हो गया है।
