अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात दीप्ति शर्मा के साथ एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह मामला आगरा के थाना सदर के कहरई क्षेत्र का है, जहां दीप्ति शर्मा के भाई सुमित शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, दीप्ति शर्मा की नजदीकी दोस्त और महिला क्रिकेटर आरुषि गोयल जो भारतीय जूनियर महिला क्रिकेट टीम की सदस्य रही हैं और इस समय रेलवे विभाग आगरा में कार्यरत हैं, उन पर और उनके माता-पिता पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और चोरी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

दोस्ती में बदल गया भरोसा, दिए 25 लाख रुपए उधार
दीप्ति शर्मा और आरुषि गोयल के बीच पहले गहरी दोस्ती थी। दोनों एक ही फ्लैट में साथ रहा करती थीं। आरुषि ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर दीप्ति शर्मा से धीरे-धीरे करके करीब 25 लाख रुपए उधार लिए। यह रकम अपनी “निजी जरूरतों” का हवाला देकर ली गई थी। जब दीप्ति ने रुपए वापस मांगे, तो पहले बहाने बनाए गए और फिर पूरी तरह से पैसे लौटाने से इनकार कर दिया गया।

कीमती सामान लेकर हुई फरार
सबसे बड़ा आरोप यह है कि 22 अप्रैल को आरुषि गोयल ने एक साजिश के तहत दीप्ति शर्मा के फ्लैट से चोरी की। सुमित शर्मा के अनुसार, आरुषि सोने-चांदी के जेवरात, 2 से ढाई हजार अमेरिकी डॉलर, और 5 से 6 बैग में भरे कीमती सामान लेकर फरार हो गई।

किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा?
दीप्ति शर्मा के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरुषि गोयल, उनकी मां और पिता के खिलाफ धोखाधड़ी, बेईमानी और फ्लैट से कीमती सामान चुराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच में जुटी
थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है या नहीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights